जौनपुर जनपद के जौनपुर के लाइन बाजार थाना के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वह खासनपुर मोहल्ला में अपनी बहन के घर आया था। मिली जानकारी के मुताबिक भदोही जिले के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय धीरज सेठ पुत्र कृपाशंकर रविवार की शाम बाइक से घर जा रहा था। लाइनबााजर थाना के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना होते ही एक अज्ञात आटोरिक्शा वाला मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल पहुंचाया। शव मर्चरी हाऊस में रखी है। मृतक की माता विमला देवी जिला अस्पताल पहुंचते ही दहाड़े मारकर रोने लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।