जौनपुर जनपद के शाहगंज क्षेत्र के हुसैनाबाद तिराहे के समीप सरकारी ट्यूबवेल से गांव में जाने वाली निर्माणाधीन सड़क के पास कोतवाली पुलिस व सरपतहां थाने की पुलिस ने रविवार की रात में मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।रविवार की रात क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव के समीप सरकारी ट्यूबवेल के पास निर्माणाधीन सड़क के आसपास पशु तस्कर के होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब घेरेबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। एक गोली सरपतहां थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने आत्मरक्षा में फायर किया। गोली एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने घायल तस्कर उमेश चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव (36) निवासी घुघुरी सुल्तानपुर सरपतहां को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से एक बाइक व दो खोखा, एक तमंचा, एक कारतूस व मोबाइल बरामद किया। घायल तस्कर को सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल हो गया हैं। घायल तस्कर के विरुद्ध कई थानों में मुकदमा है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। 25 हजार रुपये का इनामी है।