जौनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को शुक्रवार को काली पन्नी दिखाने के मामले में सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक पर भी गाज गिर गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय को भी निलंबित कर दिया। बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) सिद्दीकपुर का निरीक्षण करने के बाद सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निरीक्षण के लिए पचहटिया जाने के लिए गेट से बाहर मुख्यमंत्री के काफिले के निकलते ही सपा कार्यकर्ता आशीष कुमार यादव ने काली पन्नी दिखाते हुए नारेबाजी की थी। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे धर दबोचा था। बाद उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में शनिवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक ने उक्त चेक प्वाइंट पर तैनात दो सबइंस्पेक्टर व छह सिपाहियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था।