जौनपुर जनपद के थाना लाइन बाजार पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के विशेषरपुर चौराहे पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी की मोबाइल लेकर बेचने के फिराक में अहियापुर से विशेषरपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पुलिस टीम रसीदाबाद पुलिया के पास पहुंची की अहियापुर की तरफ से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये कि मुखबिर तीनो की तरफ ईशारा करके हट बढ गया। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर घेरकर हिकमत अमली से दो व्यक्ति को पकङा लिया गया तथा तीसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पकङे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम गोविंदा उर्फ पगल बिंद पुत्र लालमन बिंद निवासी धन्नेपुर थाना लाइन बाजार बताया तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अरविन्द राजभर पुत्र वंशी राजभर निवासी उत्तरी वाजिदपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बताया तथा तीसरे भागे हुये व्यक्ति के बारे मे बताया कि साहब उसका नाम नौसिर खाँ पुत्र गुड्डू खाँ निवासी धरनीधरपुर थाना कोतवाली जौनपुर है।
दोनों व्यक्ति का जामा तलाशी लिया गया तो 27 मोबाइल, 6 चार्जर व एक स्मार्ट वाच बरामद हुआ। बरामद मोबाइल के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब हम तीनों ने मिलकर जनपद आजमगढ मे स्थित मार्टिंगगंज बाजार से एक मोबाइल की दुकान से रात में चोरी किया था। जिसे हम लोग लेकर बेचने के फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकङ लिया गया। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।