बदलापुर: डेंगू के 13 नए संक्रमित मिले, नहीं थम रहा संक्रमण
जौनपुर जनपद के बदलापुर क्षेत्र में डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थय विभाग की ओर से की जा रही बचाव की सभी कवायदें बेअसर साबित हो रही है। शनिवार को 23 वें दिन भी बुखार से पीड़ित 60 लोगों की सीएचसी में जांच की गई, जिसमें डेंगू के 13 नए संक्रमित चिन्हित किए गए।
संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 268 पहुंच गई है। प्रतिदिन मिल रहे नए मरीजों से तहसील क्षेत्र में लोग सहमे हुए हैं। हर कोई अपने बचाव को लेकर काफी चिंचित है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि शानिवार को हुई जांच में सरोखनपुर की सुषमा गुप्ता, मुन्ना, अंशिका यादव, अमन यादव, अर्पिता, सृष्टि, सनी गुप्ता, जीतू, सत्यम मौर्या, बरौली के पारसनाथ व पप्पू सिंह, भलुआही के कृष्णकांत निगम तथा हंकारपुर के संदीप की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ बुखार पीड़ितों को चिन्हित कर जांच करने में दिन रात जुटी है। नगर पंचायत की ओर से भी साफ-सफाई एवं फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है, बावजूद इसके डेंगू का संक्रमण कस्बा क्षेत्र में कम नहीं हो रहा है। लोगों का आरोप है कि आखिर इतनी व्यवस्था के बावजूद डेंगू पर काबू क्यों नहीं पाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं।