जौनपुर जनपद के कोतवाली थाना की पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद तिराहा के पास अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान तीन नफर अभियुक्तों को चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 241/22 धारा 411/414 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अमन बिन्द पुत्र दीपचन्द्र बिन्द निवासी ग्राम तुतीपुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर ।
2.पंकज बिन्द पुत्र रामचन्दर बिन्द निवासी ग्राम तुतीपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.श्यामसुन्दर गौतम उर्फ दीना पुत्र संतलाल गौतम निवासी ग्राम सुदनीपुर थाना मडियाहू जिला जौनपुर।
बरामदगी विवरण-
1-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नंबर BR24M6182 रंग ग्रे।
2-मोटरसाईकिल होण्डा साइन रजि0 नंबर UP62W9067 रंग ब्लैक।
3-मोटरसाईकिल आपाची आर.टी.आर UP62BN2261 रंग नीला।