जौनपुर जनपद के बदलापुर कस्बे के बरौली गांव में स्थित संत भंगड़दास कुटी के पास सरपत के झुरमुट में रविवार शाम एक नवजात शिशु पाये जाने से सनसनी फैल गयी। कुटी के पास स्थित सरपत के झुरमुट से बकरी चराने वालों को नवजात शिशु के रोनें की आवाज सुनाई पड़ी करीब से जाकर देखा वहां कपड़े में लिपटा शिशु को फेंक दिया गया था। यह देख गांववाले सन्न रह गए। मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया।लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजा। चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कोविदेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है। डॉ.ने बताया कि बच्चा पूर्ण स्वस्थ है उसकी आवश्यक देखभाल की जा रही है ।थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात शिशु को सरपत में भरकर कौन फेंक गया था। इसका पता किया जा रहा है। लोगो में इस घटना को लेकर तरह -तरह की चर्चा है।