जौनपुर जनपद मे मोहर्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के विवाद के बाद एक और आपत्तिजनक नारा गूंजने का मामला सामने आया है। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव बाजार का है। यहां बुधवार की शाम ताजिया दफन करने जा रहे मुस्लिम युवकों ने सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि बुधवार को मोहम्मद हुसैन के मातमी जुलूस में शामिल लोगों ने खुलेआम सर तन से जुदा के नारे लगाए। आरोप है कि नारेबाजी करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों को सांप्रदायिक उन्माद के लिए उकसाया गया। इसका वीडियो वायरल होते है एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने करियांव के चार लोगों मोशकील, अब्दुल, जीशान और हारिस को गिरफ्तार कर लिया है।