जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में गुरुवार को गोमती नदी में स्नान करते समय डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई। गांव निवासी 42 वर्षीय वकील उर्फ लोकपति यादव दोपहर 12 बजे नदी में स्नान कर रहे थे। अचानक फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।
स्वजन ने आसपास के गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरु कराई। तीन घंटे अथक प्रयास के बाद गोताखोरों ने शव खोज निकाला। मृतक के पुत्र विकास यादव की सूचना पर पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।