धान की निराई कर रहे किसान की सर्प दंश से मौत
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना के खंभौरा गांव में गुरुवार को धान की निराई कर रहे किसान की सर्प दंश से मौत हो गई। गांव के 52 वर्षीय बनारसी सोनकर अपने खेत में धान की निराई कर रहे थे। इसी दौरान घास-फूस में छिपे सांप ने उन्हें दंश लिया। खेत से तुरंत घर जाकर उन्होंने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बीते एक पखवाड़े में दक्षिण पट्टी, हड़हीं व खंभौरा में सर्प दंश से चार लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्रीय लोगों ने सीएचसी व पीएचसी पर सर्पदंश से बचाव की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।