लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनाया जाए”:जौनपुर के BSP सांसद श्याम सिंह यादव ने सदन में NH-731को बताया मौत की सड़क
जौनपुर जनपद के जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे को मौत की सड़क बताया है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा एक हफ्ते में पांच से दस मौतें हो रही है। इसलिए पढ़ने वाले बच्चों, किसानों और राहगीरों को हाइवे पार करने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज बनाया जाए। बीएसपी सांसद ने सड़क हादसों पर जताई चिंता
दरअसल, गुरुवार को सदन में जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव बोल रहे थे। उन्होंने बदलापुर और सिरकोनी के बीच वाराणसी-लखनऊ हाइवे (NH-731) पर होने वाले सड़क हादसों पर चिंता जताई। कहा कि जौनपुर की जनता के लिए यह सड़क “मौत की सड़क” साबित हो रही है। गड़करी जी के काम पर सवाल नही उठाया जा सकता, लेकिन इस नेशनल हाइवे पर एक ही हफ्ते में पांच से दस मौतें क्यों हो रही हैं। बीएसपी सांसद ने कहा कि ऐसे हादसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
CCTV कैमरे लगाए जाएं
बीएसपी सांसद ने सदन में कहा कि तेज रफ्तार वाहन हाइवे पार करने वाले लोगों को कुचलने के बाद फ़रार हो जाते हैं। सीसीटीवी कैमरे न लगे होने से पुलिस भी नही पता लगा पाती की हादसा किस वाहन से हुआ, इसलिए इसे रोकने के लिए सांसद ने हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँ, जिससे हादसे के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार हो सके।
जंगली जानवरों को हाइवे पर आने से रोका जाएं
उन्होंने कहा कि जंगली जानवरो के आचानक हाइवे पर आ जाने से भीषण हादसा हो जाता है। इसलिए जानवरों को हाइवे पर आने से रोकने के लिए दोनों तरफ कटीले तार लगाकर घेराबंदी की जाये। जिससे कोई भी व्यक्ति जंगली जानवरों की चपेट में आकर हादसे का शिकार होने से बच सके।