खुटहन : एचटी लाइन तार की चपेट में आकर युवती की मौत
जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र उपाध्याय के छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। बुधवार को दिन में उनकी पुत्री ज्योति (22) के मोबाइल पर कॉल आई। बातों में मशगूल ज्योति छत पर चली गई। बात करने के दौरान यह भूल गई कि छत से होकर ही तार गुजरा है। चलते-चलते बात कर रही थी इसी दौरान उनके गर्दन में तार फंस गया। उस समय करेंट प्रवाहित हो रहा था। वह झटके से छत पर गिर गई। उसके गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों पहुंचे और उपकेंद्र पर फोन करके आपूर्ति बंद कराई। ज्योति को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि ज्योति की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले सुल्तानपुर जिले के पहाड़पुर गांव में हुई थी। वह तीन दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थी। घटना की जानकारी मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग भी गांव में पहुंचे। पुलिस के समक्ष पंचनामा किया गया।