Jaunpur : पुरुष के प्राइवेट पार्ट की किया जांच, रिपोर्ट आई महिला की
Jaunpur : पुरुष के प्राइवेट पार्ट में रक्तस्राव की जांच करवाई गई। उसे रिपोर्ट महिला की दे दी गई। इससे नाराज होकर पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया। फोरम ने डॉक्टर, डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर को नोटिस जारी किया है।
शाहगंज कस्बा निवासी जगदंबा प्रसाद ने उपभोक्ता फोरम में डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर एवं चिकित्सक के खिलाफ परिवाद दायर किया कि वादी के प्राइवेट पार्ट में रक्तस्राव हो रहा था। उसकी जांच के लिए वह 36 किमी दूर जांच केंद्र गया। उससे 5500 रुपये शुल्क जमा कराया गया। बाद में रिपोर्ट में महिला की थामा दी गई। उसमें सब नार्मल बताया गया था। उसने रिपोर्ट डाक्टर को दिखाई तो वे हंसने लगे। शिकायत करने पर भी जांच केंद्र ने न तो फीस लौटाई और न दोबारा जांच की। उन्होंने मानहानि के लिए 19.40 लाख रुपये क्षतिपूर्ति का दावा दाखिल दाखिल किया है।