जौनपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर के किचन का ताला तोड़कर चोर रविवार की रात खाद्यान्न, गैस सिलेंडर व बर्तन उठा ले गए। जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि चोर गैस सिलेंडर, दो तांबे का डेग और दो क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए।