जौनपुर जनपद के बदलापुर कम दर पर ठेका लेकर अधूरा काम छोड़ने या गुणवत्ता के मुताबिक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को उसका निर्देश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र की नौ परियोजनाओं का टेंडर छह माह पहले गया था लेकिन ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेे की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को जांच का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी ने श्रम रोजगार उपायुक्त, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी से मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि कुछ का काम अधूरा है जबकि कुछ परियोजनाओं पर तो काम शुरू भी नहीं हुआ। ठेकेदारों ने अनुबंध का उल्लंघन किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी से ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।