जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नगौली गांव में घर से घास काटने के लिए निकली युवती का तीसरे दिन महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुंऐ में शव मिलने से परिहनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोप के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। मिली जानकारी के मुताबिक नगौली निवासी लालजी पटेल की पुत्री काजल (19) शुक्रवार को घर से सुबह के समय घास काटने के लिए निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी। खेत की तरफ जाकर देखे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शाम तक वापस न आने पर रिश्तेदारी व गांव के लोगों से पूछ कर खोजबीन की गई। थककर शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसी बीच रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव देखकर परिवार के लोगों को बताया। परिजनों के सामने ही ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई। परिवार के लोगों ने कहा कि वह दो दिन से गायब थी। हत्या की आशंका जतायी। तहरीर देकर एक युवक पर हत्या करके शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताया। मृतक काजल की माता फूलकुमारी ने तहरीर दी। कहा कि एक युवक बार-बार परेशान करता करता था। उसे डांटा भी था। इस मामले में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
करंजाकला। सरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव के समीप रविवार को तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हलचल मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तालाब में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उतराया हुआ एक शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके बाएं तरफ खरोंच के निशान और कान से खून बहने के निशान मिलने की बात कही जा रही है। प्रभारी निरीक्षक एसके शुक्ला ने बताया कि देखने से लग रहा है कि डूबने से उसकी मौत हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।