जौनपुर जनपद शाहगंज कस्बे के एराकियाना मोहल्ले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौराहे के आगे पेट्रोल पंप के पास सीएनजी सिलेंडर लदे ट्रक के पिछले पहिये में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। स्थानीय लोगों ने अग्नि शमन यंत्र के जरिए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर रोड स्थित सीएनजी पंप पर डिलीवरी देकर एक ट्रक सीएनजी के खाले सिलेंडर लादकर वापस जा रहा था। बताया जा रह है कि ट्रक के ब्रेकशू घिस जाने की वजह से एराकियाना चौराहे के पास पिछले पहियों में आग लग गई। ड्राइवर को पता चला तो वो सावधानी बरतते हुए गाड़ी को आबादी के बाहर एराकियाना पेट्रोल पंप के आगे लेकर गया। तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत से काम लेते हुए ट्रक में रखा अग्नि शमन यंत्र निकाला। पास के पेट्रोल पंप से भी अग्नि शमन यंत्र मंगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया।जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने मौके का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। ट्रक को रोड किनारे मैदान में ले जाकर खड़ा कर दिया गया।