जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गाँव में चकमार्ग पर पशुशाला और शौंचालय बनाकर किए गये अवैध कब्जे को उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच बुलडोजर चलवाकर ढहवा दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक गाँव निवासी अखिलेश चंद्र यादव ने वर्ष 2017 में उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी लालमणि उनकी चक से सटे चकमार्ग पर जबरन पशुशाला और शौंचालय बनाकर अवैध कब्जा जमा लिये है। सुनवाई के बाद आरोप सही पाये जाने पर चकमार्ग खाली कराने का आदेश उच्च न्यायालय ने दिया। जिसके अनुपालन में प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटा दिया।