जौनपुर: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, आठ पुलिसकर्मी निलंबित
जौनपुर जनपद के करंजाकला। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान सीएम को काली पन्नी दिखाई गई। इसे सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक मानते हुए आठ पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। जबकि काली पन्नी दिखाने के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर काफिले के साथ निकल रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच से एक युवक तेजी से बाहर की ओर निकला और काली पन्नी दिखाई। इस पर कुछ दूरी पर खड़े सुरक्षा कर्मी दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी आशीष यादव उर्फ मुलायम निवासी ढेमा, थाना बदलापुर अपने साथी सर्वेश यादव निवासी ग्राम शेरवा के साथ पहुंचा था। वहां मीडिया कवरेज के नाम पर खड़ा था। जब सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी वह जेब से काली पन्नी निकालकर लहराने लगा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाइक और मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लापरवाही बरतने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के पास तैनात आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें दो उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव व मनोज पांडेय के अलावा सिपाही राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम शामिल हैं।