जौनपुर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला ने जातिसूचक संबोधन मामले में बच्चों से मुलाकात की है। कुछ दिनों पूर्व डोभी क्षेत्र के ज्ञानदायिनी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बच्चों द्वारा आरोप लगाया गया था कि शिक्षक जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए अंजू बाला ने बच्चों से बातचीत की है। उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने की बात कही है। वही गांव में चौपाल के माध्यम से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए चौपाल के आयोजन की भी बात कही है।
बताते चले कि प्राइवेट स्कूल में टीचर के छात्राओं को जातिसूचक शब्द बोलने का मामला सामने आया था। छात्राओं का आरोप था कि टीचर उन्हें छोटी जाति के लोग कहकर उनके ऊपर थूकने की बात करते थे। शिक्षक द्वारा छात्राओं को कहा जाता था कि उनकी औकात है वह उनके घर के पीछे घास छीलें। इस मामले में परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया था। पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया था। तहरीर मिलने पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।