जौनपुर: बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर जनपद के शाहगंज बड़ा गांव में कचरा बीन रहे दो युवकों की ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहकर बृहस्पतिवार की शाम मारापीटा था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक
गांव के बाहर झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे एक परिवार के रविनाथ व दिवाल नाथ बडगांव में कूड़े से कचरा आदि इकट्ठा कर रहे थे। इस बीच गांव के एक युवक ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बच्चा चोरी के शक में पिटाई कर दी। दोनों युवकों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।