जौनपुर: बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के मूर्तजाबाद गांव के पास बृहस्पतिवार की रात एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में लगी। लोगों ने उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। गोली निकाल दी गई और युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गौराबादशाहपुर के बगथरी गांव निवासी प्रदीप यादव रात में अपने गांव के ही रणजीत सिंह के घर दावत खाने गए थे। वहां से अपने दोस्त को छोड़ने मूर्तजाबाद गए थे। दोस्त को छोड़ कर प्रदीप अपने घर की लौट रहा था। मूर्तजाबाद के जमुआरी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने प्रदीप को रोककर गदोली मार दी। गोली प्रदीप के हाथ में लगी।