जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के बरथरा गांव में पति से 25 साल दूर रही महिला शुक्रवार शाम अपने ससुराल वापस लौटी और पति से भी झगड़ा करके अपने पुत्रों संग मिलकर पति की बुरी तरह पिटाई कर दिया जिसकी हालत नाजुक होने पर उसे बीएचयू वाराणसी ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम अवध यादव 45 वर्ष की पत्नी अपने पति से विवाद करके 25 वर्ष पूर्व अपने पुत्रों के साथ कहीं चली गई थी। जिंदगी की गाड़ी ना चलने की स्थिति में राम अवध ने उसके जाने के कुछ वर्षों बाद दूसरी शादी कर लिया। लगभग 25 साल बीत जाने के बाद उसकी पहली पत्नी अपने पुत्रों के साथ अपने ससुराल आ धमकी। काफी देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही और शाम के लगभग 7:00 बजे मां बेटे ने मिलकर राम अवध यादव को लाठी डंडा व लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल राम अवध को परिजनों द्वारा देर रात जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख के चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रिफर कर दिया है। मामले को लेकर क्षेत्र में क्या-क्या का बाजार गर्म है जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। घटना में स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है