जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के मनियरा ग्राम निवासी सिराज अहमद के पांच बकरे चोर बीती रात लगभग दो बजे उठा ले गए। जानकारी के अनुसार पीड़ित सिराज को बोलेरो गाड़ी की आवाज अपने घर के बाहर सुनाई दी तो वह अपने घर के करकट से बाहर आकर देखा तो एक बोलेरो में उसके 5 बकरों को उठा कर गाड़ी में भर कर ले जा रहे थे पीड़ित बढ़ा तो उसमें सवार बदमाश पीड़ित को गाली देते हुए पेसारा गांव की तरफ निकल गए।