जौनपुर जनपद के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की दो बाजार सिंगरामऊ और महाराजगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की कवायद शासन स्तर से तेज कर दी गयी है। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों बाजारों को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने का आश्वासन दिया था। जीतने के बाद उन्होंने शासन से इसकी मांग की। जिसके बाद उप्र शासन के अनुसचिव महावीर प्रसाद ने डीएम मनीष वर्मा से नगर पंचायत बनाए जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी है।
बता दे कि कुछ महीने पहले विधायक ने शासन को पत्र लिखकर सिंगरामऊ बाजार में सिंगरामऊ, सिंघावल, कवेली, रजनीपुर, मिश्रौली और तुरकौली को जोड़ कर सिंगरामऊ को नगरपंचायत बनाए जाने की मांग की थी। इसी क्रम में महराजगंज में डेल्हूपुर, केवटली, सवंशा, दुगौली, गोन्दालपुर, लमहन, अमारी और फत्तूपुर को जोड़ कर महराजगंज को नगरपंचायत बनाए जाने की मांग की थी।