अनियमितता में कोटे की दो दुकान निलंबित
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा व थानागद्दी के दो गांवों के कोटे की दुकान को एसडीएम माज अख्तर ने निलंबित कर दिया है। वही, थानागद्दी के कोटेदार भैयालाल दुबे की ग्रामीणों ने शिकायत किया था वह नियमों के विपरित राशन का वितरण करते हैं, जबकि बेहड़ा के कोटेदार की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी ने किया था कि वह विद्यालय को एमडीएम का राशन नहीं देते हैं। दोनों कोटेदारों के खिलाफ जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने दोनों को स्पष्टीकरण देने के लिए कई बार नोटिस भेजा, लेकिन दोनों उपस्थित नहीं हुए।