चलती स्कार्पियो पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सवार
जौनपुर जनपद के जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर नेवादा गांव के पास बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे थानागद्दी से जलालपुर की तरफ जा रही स्कार्पियो के ऊपर एक सिरसा का विशाल पेड़ गिर गया। जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार दो लोग बाल बाल बच गए। इस दौरान सड़क पर दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बताते चले कि विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत निषाद निवासी बरेछाबिर केराकत की स्कार्पियो को लेकर चालक नवनीत निषाद और सनोज निषाद सिरकोनी जा रहे थे।नेवादा गांव के पास तेज हवा चलने के कारण सड़क के किनारे लगा एक सिरसा का पेड़ अचानक स्कॉर्पियो के बोनट पर गिर पड़ा।जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
सूचना पाकर करीब एक घंटा बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर सड़क से हटाया तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ।पेड़ के गिरने से सड़क के किनारे लगे दो विद्युत पोल भी टूट कर सड़क पर गिर गए। एक पोल पर लगा छोटा ट्रांसफार्मर भी पोल के साथ गिर गया है। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति भी बांधित हो गई है। इस मार्ग पर दर्जनों सूखे पेड़ सड़क के किनारे खड़े हैं जिसे काटने के लिए विभाग के लोग मार्किंग कर दिए है लेकिन वन निगम के कर्मचारी नही काट रहे हैं। जो सड़क पर चलने वालों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।