डाककर्मियों ने निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन
जौनपुर : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को कर्मियों ने हड़ताल की। प्रधान डाकघर पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने डाक के निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ आवाज उठाई।
इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाली, जीडीएस कर्मचारियों के हित में कमलेश चंद्रा की सभी सकारात्मक सिफारिशों को लागू करने व सभी रिक्त पदों को भरने आदि 21 सूत्रीय मांगों पर सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। प्रांतीय संगठन मंत्री हरिशंकर यादव ने सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से सरकार तक अपनी बातें पहुंचने का आह्वान किया।
इस मौके पर अध्यक्ष सभाजीत पाल, मंडलीय सचिव हीरालाल यादव, श्रवण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, विकास यादव, ऋषिकेश सिंह, संजय कुमार यादव, शकील अहमद, मनोज दुबे, अवधेश तिवारी ने सरकार को सभी मांगों को मानने के लिए हवन किया।