संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के खेतरपाल निवासी वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को बाजार में मौत हो गई। पुलिस पंचनामा कर शव स्वजन को सौंप दिया। बताते चले कि 65 वर्षीय नान्हक पाल को काफी समय से कैंसर था। वे अपने ससुराल आजमगढ़ देवगांव के परेवा गांव में रहते थे। अचानक तबीयत बिगड़ी तो उनके स्वजन को ससुराल वालों ने सूचना दी। बेटा व परिवार के अन्य लोगों ने चंदवक पहुंचाने के लिए कहा तो एक युवक उनको लेकर आटो रिक्शा से लेकर चला। चंदवक में आटो से उतरते ही उनके मुंह से खून आ गया वहीं गिर पड़े। पुलिस ने नान्हक को सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।