जौनपुर : बेटे की पिटाई से घायल बुजुर्ग पिता की मौत
जौनपुर जनपद के नेवढिया थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी उमाशंकर चौहान (75) और बड़ा बेटा सुनील चौहान कई वर्षों से अलग रहते थे। इसके चलते पिता-पुत्र में नहीं बनती थी। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर आपस में वाद-विवाद होता रहता था। सोमवार देर शाम को सुनील चौहान दरवाजे पर लगे हैंडपम्प से पानी लेने गया था, जैसे ही हैंडपम्प से पानी निकालने लगा, वैसे ही पिता ने कहा कि हैंडपम्प खराब है। पहले बनवाओ, उसके बाद पानी लेना।
इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में वाद-विवाद होने लगा। सुनील गुस्से में आकर अपने पिता की लाठी से जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां रात में ही उमाशंकर की छोटी बहू रेनू चौहान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील और उसकी पत्नी चंद्रलेखा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
वही, मंगलवार सुबह पिता उमाशंकर चौहान की उपचार के दौरान मौत हो गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप ने बताया कि हैडपम्प से पानी भरने को लेकर पिता पुत्र में विवाद हुआ था, उसी दौरान पुत्र के पिटाई से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है।