आश्रम में सोते समय फावड़े से हमले में घायल संत की मौत
जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र में रामपुर कटाहित खास गांव स्थित संत कबीर विज्ञान आश्रम में गत आठ जुलाई की रात आश्रम की भूमि पर कब्जे को लेकर सोते समय फावड़े से हमले में घायल संत की मंगलवार की रात मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है।
बताते चले कि फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी केशव दास उर्फ रणजीत सिंह जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र में रामपुर कटाहित खास गांव स्थित संत कबीर विज्ञान आश्रम में अपने दो पुत्रों विमल दास व ध्यान दास उर्फ राजपाल सिंह के साथ रहते हैं। गत आठ जुलाई की रात संत ध्यान दास आश्रम परिसर स्थित सत्संग मंडप के बगल तख्त पर मच्छरदानी लगाकर सोए थे। करीब दो बजे उनके सिर पर अज्ञात व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास के शोर मचाने पर हमलावर भाग गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान संत ध्यान दास को सीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां स्थिति में सुधार न होने पर कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। एक सप्ताह पहले स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें आश्रम में लाया गया था।
मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आश्रम के लोगों ने एक निजी चिकित्सक को दिखाया, किंतु उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद मौत हो गई। संत की मौत की सूचना पर पुलिस आश्रम पहुंच गई। पिता केशव दास उर्फ रणजीत सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। बाद में पुलिस ने दो आरोपितों शिवराज सिंह व सुबास सिंह निवासी कानपुर देहात को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि घायल संत की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।