जौनपुर में 125 कछुओं के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:गोरखपुर से पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे, गोमती नदी में छोड़े गए कछुए
जौनपुर जनपद के जौनपुर पुलिस ने 125 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बैग व बोरे में भरकर कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना देते हुए कछुओं को गोमती नदी में छोड़ दिया। दरअसल, अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले विक्रम के बेटे बुद्धा और दीपक के बेटे छेदी गुरुवार को बैग व बोरे में 125 कछुए भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौक पर दोनों आरोपी गोरखपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बैग और बोरे को खोलकर तलाशी ली तो उसके अंदर 125 कछुए मिले।
पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे तस्कर
तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लोग 125 कछुओं को लेकर बस से जौनपुर से गोरखपुर जाने की फिराक में थे। गोरखपुर जाने के लिए बस का इंतजार करते समय उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने बताया कि कछुओं को गोरखपुर से ट्रेन द्वारा पश्चिम बंगाल ले जाया जाता। मगर उससे पहले उन्हें पकड़ लिया।शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में प्रयोग होता है कछुआ
कछुओं की तस्करी को लेकर कहा जाता है कि इसका प्रयोग शक्तिवर्धक दवाएं बनाने के लिए किया जाता है। यूपी-बिहार से कछुए तस्करी करके पश्चिम बंगाल ले जाये जाते है। तस्करों को इसके बदले में अच्छा पैसा मिलता है।
गोमती नदी में छोड़े कछुए
125 कछुओं को बरामद करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने सभी कछुओं को गोमती नदी में छोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि 125 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग टीम की मौजूदगी में कछुओं को नदी में छोड़ दिया गया है। तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।