जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर नगर के मुख्य चौराहे से प्रयागराज जाते समय वरूना पुल के पास बृहस्पतिवार को कार सवार बदमाशों ने दंपति के ढाई लाख रुपये के आभूषण उड़ा दिए। पीड़ितों ने वापस मुंगराबादशाहपुर आकर थाने में सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास की, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी निवासी राजेंद्र प्रसाद पांडेय का उतराखंड में इलेक्ट्रिक का कारोबार है। वह अपनी पत्नी अरुणा पांडेय के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे। बृहस्पतिवार को प्रयागराज से उतराखंड जाने के लिए टिकट था। वह प्रयागराज जाने के लिए मुंगराबादशाहपुर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कार आकर रूकी। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। कार सवारों ने दंपति को भरोसे में लिया और बोले कि मैं प्रयागराज चल रहा हूं साथ चलिए। राजेंद्र पांडेय पत्नी के साथ कार में बैठ गए। कार सवार बदमाशों ने प्रयागराज के वरूना पुल के पास गाड़ी को रोक दिया। कहा कि गाड़ी खराब हो गई है आगे नहीं जा पाएगी। इसी बीच अरूणा पांडेय के बैग से बदमाशों ने ढाई लाख गहने उड़ा दिए और कार लेकर फरार हो गए। दंपति ने जब बैग चेक किया तो बैग से आभूषण गायब थे, वह फौरन मुंगराबादशाहपुर थाने आए व थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। चौराहे पर लगे कुछ दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, लेकिन बदमाशों को कोई जानकारी नहीं मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।