जौनपुर जनपद के जौनपुर दुष्कर्म के एक मुकदमे में जिला कारागार में निरूद्ध बंदी की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला कारागार में चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मुन्नीलाल(65) 15 महीने से विचाराधीन बंदी था। बृहस्पतिवार की दोपहर 11.52 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो जेल प्रशासन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक घंटे बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। उसको काफी दिनों से सांस की बीमारी थी। उपचार जिला चिकित्सालय व बीएचयू में कराया जा रहा था। अभी कुछ दिनों पहले बीएचयू में फेफड़ों से पानी निकाला गया था। जेल प्रशासन द्वारा उसके मृत्यु की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।