बदलापुर विकासखंड के घनश्यामपुर बाजार मे स्थित श्री बजरंग इंटर कालेज के प्रांगण में छात्र/छात्राओं को जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में छात्र /छात्राओं को विस्तार से बताया।जिसमे कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ साथ विद्यालय के सभी विद्यार्थी द्वारा शपथ ली गई कि सड़क के सभी नियमों का पालन करेगे और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, शशिभूषण मिश्रा, मयाशंकर तिवारी, संजय कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, शेरबहादुर मौर्य, राजेश मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अशोक कुमार तिवारी, राम सागर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, चन्द्रमा देवी, शीतला मिश्रा, विजय प्रकाश, अजीत सिंह, स्वतंत्रता शुक्ल, अतुल कुमार, देवपाल सिंह, इंद्रप्रकाश सिंह, चन्द्रबहादुर सरोज, अनिल कुमार मौर्य, दीपिका रानी, शमीम, विजय प्रकाश तिवारी, अनिल उपाध्याय, सन्तोष तिवारी, करुणा दुबे, सन्तोष चतुर्वेदी, रामसजीवन, बालगोविंद (मल्लू) व विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
