Jaunpur : नहाते समय सई नदी में डूबने से बालक की मौत
Jaunpur जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के दुर्गापार गांव के पास मंगलवार को सई नदी में नहाते समय 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाल की मदद से शव को निकाला। इसके बाद उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्गापार गांव के लोग गांव से होकर बहने वाली सई नदी के घाट पर नहाने गए थे। इसमें गांव निवासी यश पाठक (14) पुत्र कुंवर पाठक भी लोगों के साथ नदी पर पहुंचा और नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ जाल लगाकर खोजबीन शुरू की। मौके पर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी भी मयफोर्स पहुंच गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव के एक साहसी युवक ने गहरे पानी में तैरकर बालक को बाहर निकाला। उसे गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। मृत किशोर के पिता कुंवर पाठक मुंबई में रोजी-रोटी के वास्ते रहते हैं, घर पर पत्नी ज्योति बच्चों के साथ रहती है।