जौनपुर जनपद नगर के भादी खास मोहल्ले में शनिवार की रात मामूली विवाद में बडे भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर लगे चाकू के चलते युवक मौके पर ही गिर पड़ा। परिवार वाले आनन फानन में उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र पर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।नगर के उक्त मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय मो समर पुत्र अबुजाफर का अपने बड़े भाई से घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने घर में रखे चाकू से समर के गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे समर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाई गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।