जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई गांव के तीन युवकों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी पैसा एठने वाले ठगो के खिलाफ पीड़ितो ने तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर मुकदमा दर्ज होगा।मालूम हो कि सुंदरम सिंह, सत्यम सिंह और अंकित सिंह निवासी गांव मई ने थानागद्दी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बीच सत्यपाल सिंह उर्फ पप्पू निवासी बाबू की खजूरी मेहनगर आजमगढ़ से मुलाकात हुई। जो उसका दूर का रिश्तेदार है। उसने बताया कि डाक विभाग में नौकरी करता है तीनों की नौकरी दिलवा देगा। तीनो युवक उसकी बातों में आकर मार्कशीट सहित कुल एक लाख साठ हजार रुपये दे दिए। बाकी का पैसा नौकरी के बाद देना था। आरोपी कुछ समय बीत जाने के बाद नौकरी कब तक मिल जाएगी इस बात पर आना कानी करने लगा और उल्टा युवकों को धमकाने लगा। युवकों ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि लालगंज तहसील में सत्यपाल सिंह नाम का कोई पोस्टमास्टर डाक विभाग में कार्यरत नही है। ठगी का एहसास होने पर युवकों ने केराकत कोतवाली के थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी को तहरीर देकर पैसा व मार्कशीट वापस दिलाये जाने की गुजारिश की।