जौनपुर जनपद के बदलापुर क्षेत्र के दुगौलीकला गांव से होकर निकली पीली नदी पर बना रपटा पुल दूसरे दिन शनिवार को भी लगातार हो रही बारिश के चलते डूबा रहा। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जरूरतमंद दूसरे रास्तों से लंबी दूरी तय कर तहसील मुख्यालय जाने को मजबूर हो रहे हैं।दुगौलीकला व कस्तूरीपुर गांव के मध्य से होकर निकली पीली नदी में बाढ़ आने से बना रपटा पुल डूब गया है। जिससे दर्जन भर से अधिक गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से दूसरे दिन भी कटा रहा। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को झेलनी पड़ रही है। यह रपटा पुल हर वर्ष बरसात में डूब जाता है। ग्रामीणों द्वारा इस पर पुल निर्माण की मांग बराबर की जाती है। किंतु इस पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान जाता है और न ही जिम्मेदार अधिकारियों का। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।