जौनपुर: नकदी सहित दो लाख के गहने चोर उठा ले गए
जौनपुर जनपद के
भेलूपुर गांव में गुरुवार की रात बच्चा चोरी होने की अफवाह पर एक परिवार पशुशाला में सो रहा था कि रात में आए चोर करीब दो लाख का जेवर व नगदी उठा ले गए। बरामदे के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
गांव निवासी नन्हें निषाद के परिवार के लोग गुरूवार की शाम भोजन के बाद बच्चा चोरी की अफवाह से भयभीत होकर घर से लगभग दो सौ मीटर दूर पशुशाला में सोने चले गए। रात में बरामदे के कमरे का ताला तोडकर चोर भीतर घुस गए। बाक्स में रखा सोने का मांगटीका, लाकेट, कनफूल, तोड़ा तथा चांदी का करधन, छागल, पायल व ढाई हजार नकदी उठा ले गए। जाते जाते चोर कमरे में रखा पीतल का गगरा, थार, परात, कटोरा भी समेट ले गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।