साफ सफाई तथा फागिंग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जौनपुर जनपद के बदलापुर कस्बा क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को युवा नेता वैभव सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को साफ सफाई तथा फागिंग कराये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में डेंगू की चपेट में कस्बा है। प्रतिदिन हो रही जांच में डेंगू के दर्जन भर से अधिक मरीज मिल रहे हैं। अब तक लगभग 250 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। लोगों ने मांग किया कि 15 वार्डों में छिड़काव व फागिंग तथा नालियों की सफाई कराई जाये। जिस पर अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सफाई व फांगिंग कराई जा रही है फिर भी सभी वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राजन सेठ, विपुल तिवारी, मुन्नू मौर्य, नरेश, संतोष रावत, सोनू शुक्ल, गौरव शर्मा, विकास शुक्ल उपस्थित रहे।