तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मांगा गया स्पष्टीकरण
जौनपुर जनपद के बदलापुर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रावत ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण मांगा है। दो सहायिकाओं का मानदेय रोकने की संस्तुति करते हुए पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजा है।
सीडीपीओ ने बताया है कि बदलापुर खुर्द की ऊषा यादव , ग्राम बड़ेरी की प्रमीला, तथा चन्दापुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री सुलोचनी द्वारा आधार फीडिंग, आधार सत्यापन, टीएचआर की फीडिंग वीएचएनडी तथा बच्चों के वजन व लम्बाई की फीडिंग में घोर लापरवाही बरती जा रही है। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत महदा की सहायिका रीता देवी, वीरभानपुर की सहायिका मनभावती को बगैर किसी सूचना के विगत दो माह से केन्द्र से अनुपस्थित चलने के आरोप में उक्त का मानदेय रोकने के लिए संस्तुति सहित पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजा गया है।