जौनपुर: दवा लेकर घर जा रहे दंपती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जौनपुर जनपद के साढ़ापुर गांव में पंचायत भवन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को हुई। पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दंपती की लाश को पीएम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कबेली गांव निवासी मुरली रजक 70 अपनी पत्नी गंगादेई 67 के साथ पैदल ही डाक्टर के पास दवा लेने साढ़ापुर गांव में गए थे। दवा लेने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही साढ़ापुर गांव के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे उसी समय पीछे से आ रही ट्रेन से दोनों को धक्का लग गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। गांव के लोगों ने पहचान करने के बाद पुलिस को परिवार को सूचना दिया। सूचना पाते ही परिवार के लोग पहुंच गए थे। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर दंपती के अलावा बहू और बच्चे ही रहते थे। दोनों बेटों को भी जानकारी दे दी गयी है।