जौनपुर : दर्जनों मेधावियों ने नीट में पायी सफलता
जौनपुर जनपद के नीट का परीक्षाफल आने के बाद सफलता पाने वाले अभ्यर्थी व अभिभावको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक
हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र प्रसून तिवारी पुत्र संतोष कुमार तिवारी ने नीट की परीक्षा में 13701 आल इंडिया रैंक ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1806 रैंक प्राप्त किया है। प्रसून की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार गौरवन्वित है। प्रधानाचार्या डा. पूनम पाण्डेय के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित कर प्रसून के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर प्रबंधक डा. ओमप्रकाश सिंह के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट डा. एके पांडेय के पुत्र आयुष पांडेय ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। रामजी चतुर्वेदी ने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
हिसं. बदलापुर क्षेत्र के दुगौलीकला गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री अंशिका सिंह ने सफलता हासिल की। डड़वा गांव निवासी मनोज कुमार यादव के पुत्र अंजीत यादव ने भी सफलता पायी है।हिसं. महाराजगंज क्षेत्र के चरियाही गांव निवासी लालजी यादव के पुत्र अम्बरीष कुमार ने प्रथम प्रयास में नीट की परीक्षा पास की है। हिसं. सतहरिया मुंगराबादशाहपुर के सरायडिंगुर गांव निवासी हरिओम यादव ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।हिसं. सिकरारा खानापट्टी गांव के निवासी काशीनाथ सिंह की पुत्री श्रद्धा सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। महराजगंज के मूल निवासी शैलेश चतुर्वेदी के पुत्र रामजी चतुर्वेदी को दूसरे प्रयास में नीट में सफलता मिली है। बघौरा गांव के हरिनाथ पाल के पुत्र अतुल पाल ने पांचवे प्रयास में नीट क्वालीफाई किया है।
हिसं. सुजानगंज क्षेत्र के दहेंव गांव निवासी कार्तिकेय त्रिपाठी पुत्र डा. अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रथम प्रयास में नीट में सफलता हासिल की है। हिसं. बरसठी कम्पोजिट विद्यालय हरद्वारी में कार्यरत रसोइया सुमित्रा पटेल का बेटा सुरेश कुमार पटेल नीट की परीक्षा में 604 अंक प्राप्त किया है। पिता गुलाब चन्द भिवंडी में फैक्ट्री में काम करते है। मई डीह गांव निवासी संतोष कुमार दुबे के पुत्र शुभम ने भी सफलता पायी है