जौनपुर : दावत खा कर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना और मुफ्तीगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बगथरी गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव गांव के ही गुड्डू सिंह के घर से दावत खा कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक मूर्तजाबाद मोड़ के पास पहले से खड़े तीन बदमाशों ने रोक लिया और गोली चला दी।
गोली प्रदीप के दाहिने हाथ में लगी है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही सीओ गौरव शर्मा सहित कोतवाली थाना की पुलिस और मुफ्तीगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि युवक को गोली किसने और क्यों मारी इसकी जांच की जा रही है।