विजेथुआ दर्शन करने गए युवक की संदिग्ध हाल में डूबने से मौत
जौनपुर (खुटहन) : सुल्तानपुर जिले के विजेथुआ महावीर धाम चार साथियों संग दर्शन-पूजन को गए युवक की सोमवार की रात संदिग्ध हाल में तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत युवक के पिता ने बदलापुर सीएचसी में शव छोड़कर भागे साथियों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बताते चले कि खुटहन थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आनंद शर्मा बदलापुर के चंदापुर बाजार में सैलून चलाते थे। बाजार में ही अस्पताल चलाने वाले एक डाक्टर से आनंद शर्मा की दोस्ती थी। सोमवार को आनंद दुकान बंद कर घर आए। भोजन करने के बाद कहा कि वह डाक्टर मित्र के साथ विजेथुआ महावीर धाम दर्शन करने जा रहे हैं।

स्वजन का आरोप है उक्त डाक्टर व अलग-अलग गांवों के तीन युवकों के साथ आनंद चार पहिया वाहन से विजेथुआ गए। बताया गया कि वहां आधी रात में तालाब में स्नान कर रहे आनंद शर्मा की संदिग्ध हाल में डूबने से मौत हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव तालाब से निकाला। उपचार कराने की बात करते हुए उसे वाहन से लेकर सभी सीएचसी बदलापुर गए। डाक्टरों के मृत घोषित करने पर शव अस्पताल में छोड़कर खिसक लिए। भोर में उन्हीं में से किसी ने मृत आनंद के पिता रामराज को फोन पर तबीयत खराब होने और भर्ती कराए जाने की जानकारी दी। रामराज अस्पताल पहुंचे तो आनंद का शव पड़ा था। शव घर लेकर आए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। रामराज ने चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
