सर्राफा की दुकान में डकैती की योजना बना रहे सात अभियुक्त गिरफ्तार
बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भलुवाही में बदलापुर बाजार के एक सर्राफा की दुकान में डकैती की योजना बना रहे सात शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम भलुवाही से डकैती की योजना बना रहे सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, छः मोबाइल, दो लोहे का पंच, दो पेचकस, चार स्टील का राड व दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वही मौके से एक अपराधी भागने मे सफल रहा। पुलिस की पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त बदलापुर बाजार मे संचालित सर्राफा की दुकान में डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण मे शनि गौतम पुत्र रामपाल निवासी भलुवाही थाना बदलापुर, विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ जैली निवासी भलुवाही थाना बदलापुर, साहिल सिंह पुत्र स्व विरेन्द्र सिंह निवासी बेदौली थाना महराजगंज, अभिनव मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ, अनिल कुमार पुत्र सुरेश निवासी पुरामुकुंद थाना बदलापुर, सुरज कुमार पुत्र विन्धवासिनी निवासी सवंसा थाना महराजगंज, आर्या उर्फ अमित पुत्र स्व भारत निवासी राईपुर थाना सुजानगंज शामिल है। वही फरार अभियुक्त साहिल उर्फ हैप्पी सिंह पुत्र अवनीश उर्फ मल्लू सिंह निवासी उदपुर घाटमपुर थाना बदलापुर की तलाश मे पुलिस जुटी है।