जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर/धर्मापुर। ‘मैं चोर नहीं हूं…’। प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे तो ब्लैक बोर्ड पर यह इबारत लिखी हुई थी। उनका माथा ठकना और उन्होंने रसोईघर में झांका तो वहां से अनाज और बर्तन नदारद थे। खेल के सामान भी गायब थे। मामला धर्मापुर क्षेत्र के रत्तीपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकिया होला का है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश यादव ने बुधवार की सुबह जब वे पहुंचे तो उनके कार्यालय का ताला टूटा था। सूचना मिली कि कक्षा छह का भी ताला टूटा हुआ है। इन कमरों से तीन पंखे, पाइबर की 12 कुर्सियां गायब थीं। छठवीं कक्षा के ब्लैकबोर्ड पर लिखा था कि ‘मैं चोर नहीं हूं…’। रसोईघर से भी गैस का चूल्हा, सिलिंडर, भगौना, 50 किलो चावल, 10 किलो आटा के अलावा स्पोर्ट्स किट गायब थी। उन्होेंने इसकी सूचना जफराबाद थाने को दी। सारा सामान गायब होने के कारण बच्चों को दोपहर भोजन नहीं परोसा जा सका। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र गड़ियवा निवासी रामकुमार पटेल का नई बाजार बेलवार मार्ग पर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। मंगलवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर सोने चले गए। रात में सेंध लगाकर चोर पंखे, इंडक्शन चूल्हा, केबल, पाइप आदि उठा ले गए। दुकानदार सुबह शटर खोलकर कर दुकान में दाखिल हुआ तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीछे जाकर देखा तो सेंध काटी गई थी। उन्होंने घटना की सूचना थानाध्यक्ष रमेश यादव को दी।