Jaunpur : माता की तेरहवी में जुटे बेटे की एक दिन पहले मौत
Jaunpur जनपद के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव में 95 वर्षीय मां की तेरहवी से एक दिन पहले मंगलवार को 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता 73 वर्षीय दिवाकर तिवारी की माता 95 वर्षीय माता महेश्वरी देवी का 28 अक्टूबर को निधन हो गया था। 9 नवम्बर बुधवार को माता की तेरहवी की तैयारी में दिवाकर तिवारी समेत अन्य लोग लगे थे। इस बीच मंगलवार यानि आठ नवम्बर को ही दिवाकर तिवारी का निधन हो गया। 12वें दिन परिवार में हुई दूसरी मौत से लोग शोक में डूब गए। काफी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गए। अन्तिम संस्कार गोमती नदी के तट पर स्थित अमिलिया घाट पर किया गया। ज्येष्ठ पुत्र मनोज तिवारी ने मुखाग्नि दी।