बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित गोशाला में शुक्रवार को दो गायों की मौत हो गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने इसकी जांच बदलापुर की नोडल अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव को सौंपी है।
नोडल अधिकारी ने गोशाला में पहुंच कर गायों के रख-रखाव, भूषा पानी तथा साफ सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जांच अधिकारी ने मृत दोनों गायों का पंचायतनामा कराने के बाद जेसीबी से अंतिम संस्कार करवा दिया। नोडल अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज गोयल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिलोकी को पशुओं में टीकाकरण करने के साथ ही परिसर की साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराए जाने के लिए कहा। उन्होंने पशु चिकित्सकों से प्रति दिन गायों के स्वास्थ्य की परख करने को कहा। पशु शेड बढ़ाने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।